पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर श्याम वंदना महोत्सव का 12 फरवरी को होगा आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) श्याम परिवार लक्ष्मणगढ़ की ओर से कस्बे के पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर 12 फरवरी को प्रथम श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शाम 7:00 बजे प्रथम श्याम वंदना महोत्सव में गौरव बृजवासी व प्रसिद्ध गायिका नेहा शर्मा श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।






