विजयवर्गीय समाज ने मनाई रामचरण जी महाराज की जयंती

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) विजयवर्गीय समाज राजगढ़ द्वारा अपने आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री रामचरण जी महाराज का 305 वां प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। विजयवर्गीय समाज के कोषाध्यक्ष अजय विजय एवं मंत्री पवन विजय ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज ने अपने आराध्य देव रामचरण महाराज का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर एडवोकेट सतीश विजय,सत्य प्रकाश ,खैराती लाल, श्याम सुंदर, विनोद कुमार, मंत्री पवन विजय एवं समाज बंधुओं द्वारा रामचरण जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया तथा संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया गया।






