हंस वेलनेस सेंटर गढ़ी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) हंस वेलनेस सेंटर गढ़ी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी (थानागाजी) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक निःशुल्क दवाइयाँ एवं परामर्श प्रदान किया गया तथा लैब टेस्टिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गईं एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया साथ ही साथ जिन विद्यार्थियों को विशेष चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता थी उन्हें आगे की जांच के लिए निर्देशित किया गया। हंस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गढ़ी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। इस दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में भी हम ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।






