जेईई मेंस परीक्षा जनवरी 2025 सेशन मे बानसूर ने फिर लहराया परचम

बानसूर (अलवर) एसीआई बानसूर ने जेईई मेंस परीक्षा जनवरी 2025 सेशन मे संस्थान ने एक बार फिर 99.22 प्राप्त कर छात्र भावेश यादव ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही छात्र राहुल वर्मा ने 94.33, दीपेंद्र चौधरी ने 12 वी कक्षा के साथ 92.69 एवम छात्र शुभम जांगिड़ ने प्राप्त किए 90.16 परसेंटाइल मार्क्स। संस्थान की निदेशक आशा मेहर ने बताया की अब बच्चो को किसी बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं है। एसीआई बानसूर ने लगातार पिछले 2 सालो से उच्च शिक्षा, संस्कार एवम अनुशासन के साथ बेहतरीन परिणाम देकर क्षेत्र का नाम किया है।में इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के समस्त स्टाफ, फैकल्टी मेंबर तथा समस्त बच्चो को बधाई दी।






