राजस्थान के राज्यपाल का नीमराना औद्योगिक भूमि पर स्वागत

बहरोड़ (मयंक जोशीला) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ हेगड़े का नीमराना पधारने पर नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक व केशवाना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सांखला ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर नीमराना के सार्वभौमिक विकास के कुछ अहम बिंदु पर चर्चा की। दरअसल वे दिल्ली से जयपुर जा रहे थे उन्होंने डाइकिन के ट्रेनिंग सेंटर में उद्योगपतियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, उप महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस राजन दुष्यंत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।






