सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के लिये एसएससीआई पंजीकरण शिविर 13 से 21 फरवरी तक

भरतपुर (12, फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के लिये 13 से 21 फरवरी तक एसएससीआई पंजीकरण आयोजित शिविरों के तहत सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती 8 दिवसीय चयन परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार भर्ती चयन का समय प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगा।
उपनिदेशक जिला रोजगार कार्यालय रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार प्रसार एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती चयन के लिये जिले में तहसीलवार परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर में 13 फरवरी को तहसील भुसावर एवं भरतपुर के अभ्यर्थियों के लिये, 14 को तहसील वैर व भरतपुर, 15 को रूपवास एवं कामां तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को तहसील बयाना व पहाड़ी के युवा अभ्यर्थियों 17 को तहसील उच्चैन व नगर के अभ्यर्थियों के लिए एवं 19 फरवरी को तहसील नदबई व डीग के अभ्यर्थियों की भर्ती के लिये भर्ती आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को तहसील भरतपुर के अभ्यर्थियों की भर्ती तथा 21 फरवरी को भरतपुर की समस्त तहसील के अभ्यर्थियों के साथ ही प्रदेश के युवा भर्ती में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदक 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण, आयु 19 से 40 वर्ष, ऊँचाई 168 से 170 सेमी, वजन 55 से 90 किलोग्राम, सीना 80 से 85 सेमी, फिजीकल फिट, शारीरिक स्वच्छ अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमाण्डेन्ट महिपाल सिंह की उपस्थिति में भर्ती चयन परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि आवेदक 10वीं व 12वीं की अंकतालिका, आधारकार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, एक पेन के साथ निर्धारित तिथियों एवं समय पर उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि एक माह के प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली के उद्योग क्षेत्र, उदयपुर हिन्दुस्तान जिंक, जोधपुर मारूति सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों दिल्ली लाल किला, कुतुबमीनार, ताजमहल, आगरा लाल किला, फतेहरपुर सीकरी बुलन्द दरवाजा, भरतपुर, जलमहल डीग, चित्तौड़गढ़ का किला कुंभलगढ़, मथुरा अक्षेय पात्र, रेवाड़ी, भिवाड़ी, फरीदाबाद, नोएडा एवं समस्त औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल औद्योगिक क्षेत्रों में स्थाई 65 वर्ष तक की आयु तक के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान का वेतन 13,000 से 22,000 रूपये, सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 15,000 से 25,000 रूपये होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है। सालाना वेतनवृद्धि, पेंशन, ग्रेच्यूटी, पीएफ, आवास एवं मैस की सुविधा, लॉन, दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख रूपये तक की सुविधा दी जायेगी। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए बेवसाईट www.ssciindia.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।






