अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र अंबेडकर सर्किल के समीप एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उसके बाद स्थानीय लोगो ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा कर परिजनों को सूचना दी उसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी में सामने आया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 26 वर्षीय संजय कुमार कोली पुत्र खेमचंद का बुधवार को जन्मदिन था जन्मदिन के लिए अपने पुराने मकान चूड़ी मार्केट पहुंचा जहां आइसक्रीम लेने के लिए गया था वापस लौटते समय रात्रि करीब दस बजे अंबेडकर सर्किल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामान्य चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया मृतक संजय उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मेटसो कंपनी में कार्यरत था। वही एक भाई और है जो ओला कंपनी में काम करता है बड़े भाई का विवाह हो चुका है जबकि यह अविवाहित था। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।






