अज्ञात कारणों के चलते हुए युवक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) र गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव माधोगढ़ में नीट की तैयारी करने वाले युवक ने परिजनों के द्वारा शादी करने का दबाव डालने पर जहर खा लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के माधोगढ़ निवासी 18 वर्षीय फारूक पुत्र अयूब खान एक वर्ष से सीकर में नीट की तैयारी कर रहा था करीब दो सप्ताह पहले वह घर आया हुआ था। परिजनों ने उसे शादी के लिए कहा लेकिन उसने इंकार कर दिया परिजनों को शक है कि इसी बात को लेकर फारूक ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया इसके बाद युवक को अलवर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच कर रही है।






