आमजन की समस्याओं का मौक़े पर ही समाधान, जिला कलेक्टर ने वैर में की जनसुनवाई
नवनिर्मित उपजिला चिकित्सालय का भी किया निरीक्षण

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने उपखंड वैर पंचायत समिति में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया। पंचायत समिति परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने परिवादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के उपरांत जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने नवनिर्मित उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपजिला चिकित्सालय में नवीन भवन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। पुराने भवन को हटाने संबंधी योजना की भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उपखंडाधिकारी सचिन यादव , महेश चन्द शर्मा तहसीलदार,डॉ प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी रतन सिंह गुर्जर,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






