अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी टीम गठित

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा उच्चैन, गहनौली मोड़, नदबई व लखनपुर थाना क्षेत्र में नकबजनी, चोरी व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की बढ़ती हुई घटनाओं के खुलासे, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। बताया गया कि यह टीम थाना क्षेत्रों में हुई चोरी, नकबजनी की घटनाओं के साथ-साथ जिले में हुई अन्य घटनाओं का खुलासा करने के प्रयास करेगी एवं प्रति दिन की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों कोअवगत कराएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जयनारायण के सुपरवीजन में गठित की गई टीम में उच्चैन सीओ अनिल डोरिया, नदबई सीओ अमरसिंह राठौड़, नदबई थानाधिकारी दौलत साहु, उच्चैन थानाधिकारी प्रदीप कुमार, लखनपुर थानाधिकारी जितेन्द्र, गहनौली मोड थानाधिकारी उदय चन्द, भरतपुर जिला स्पेशल टीम प्रभारी मुकेश और साईबर सैल प्रभारी रामवीर सिंह को शामिल किया गया है।






