राजस्थान मरू उडान के तहत महिलाओं को कृषि क्षेत्र में कराया विशेषज्ञ भ्रमण

भरतपुर, (13 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत गुरूवार कोे संयुक्त निदेशक कृषि रमेशचन्द्र महावर के निर्देशन में महिलाओं को कृषि क्षेत्र में कृषि उत्पादकों से आय बढ़ाने संबंधी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सेवर से लगभग 50 महिलाओं को बस द्वारा निदेशालय सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर एवं कृषि विज्ञान केंद्र बैलारा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वप्रथम महिलाओं को सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर की विषेषज्ञ डॉ. योनिका सैनी ने सरसों फसल की विभिन्न किस्मों की जानकारी प्रदान करते हुए फसल में लगने वाले कीट, रोग एवं बचाव के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केंद्र बैलारा के वैज्ञानिक डॉ. नबाव सिंह प्रधान ने कृषि से संबंधित केंचुए के द्वारा बनाई गई खाद, अजोला की खेती, नेपियर घास, बेर की खेती, मधुमक्खी पालन आदि की विस्तार से जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए मृदा नमूना लेने का महत्व एवं लाभ के बारे में बताया। भ्रमण दल को उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार एवं सीडीपीओ अनिल फौजदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण में सुपरवाईजर सीमा पाल, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा बषुमती एवं केंद्र प्रशासक नीरज कुंतल आदि उपस्थित रहे।






