रजिस्ट्री की नकल के एवज में 15 हजार मांगने वाले बाबू को आज एसीबी ने किया न्यायालय में पेश: 14 दिन के लिये भेजा जेल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के बहादरपुर सब रजिस्ट्रार के बाबू दिनेश मीणा को रजिस्ट्री की नकल देने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रैप किया था । वही दूसरा आरोपी बाबू हितेंद्र कुमार मौके से फरार हो गया। जिसके ठिकानों पर कल से ही बाबू के घर, क्वाटर सहित अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन अभी तक दूसरा बाबू एसीबी टीम की गिरफ्त से दूर है ।
एसीबी के एएसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि 11 फरवरी को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति से रजिस्ट्री की कॉपी लेने के एवज में बहादरपुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाबू ने 15 हजार रुपए मांगे हैं। जिसका सत्यापन सही पाया गया। इसके बाद ट्रैप की कार्यवाही की गई। गुरुवार दोपहर बाद में बहादरपुर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाबू दिनेश मीना 15 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया। दूसरा बाबू हितेंद्र मौके से फरार हो गया। वही कहा कि अभी पूछताछ की जा रही है जैसे ही दूसरा बाबू हितेंद्र कुमार पकड़ा जाता है तो बाकी लोगो की मिलीभगत का भी सामने आ सकता है ।






