वाटरशेड यात्रा का जिला स्तरीय समापन समारोह

भरतपुर, 14 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) केन्द्र सरकार द्वारा जलग्रहण विकास के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत जलग्रहण यात्रा का जिला स्तरीय समापन समारोह बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत के मुख्य आतिथ्य में बयाना के महात्मां गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल पालीडांग परिसर में किया गया।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता बजरंग सहाय मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जलग्रहण विकास के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2. 0 के तहत जलग्रहण यात्रा भरतपुर जिले के ब्लॉक नगर प्रारम्भ होकर रूपवास होते हुये 14 फरवरी, शुक्रवार को बयाना पहुंची जहां पर महात्मां गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल पालीडांग में समापन हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित के साथ की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया गया। समापन अवसर पर नुक्कड नाटक एवं वाटरशेड पर आधारित फिल्म सभी को दिखाई गई।
विधायक डॉ बनावत द्वारा पानी संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उसके उपरान्त विद्यालय में आयोजित करवाई गई निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को अतिथितियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बजरंग सहाय मीणा द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। विधायक डॉ ऋतु बनावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड रथ को रवाना किया। महात्मां गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल पालीडांग में आरटीडब्ल्यूएचएस का भूमि पूजनएवं ग्राम पंचायत बाजना में एनीकट निर्माण कार्य श्मशांन के पास का लोकार्पण एवं श्रमदान कराया गया।






