पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को आज कस्बे के बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर श्रद्धांजलि दी गई। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। यह हमला 90 के दशक के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक रहा है।
हमले में 40 जवान शहीद हुए थे और कई अन्य घायल हुए थे। यह हमला देश के लिए एक बड़ा आघात था। इसके परिणामस्वरूप देश में आक्रोश फैल गया था। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी थी। उनकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा । भरत सिंह पटेल ने बताया कि कस्बे के भगत सिंह सर्किल पर युवाओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मोन धारण किया गया। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष रवि शर्मा, आसम खेलदार, भरत सिंह गुर्जर, तुफान नरुका, मोहित बुन्देला, जसवंत नरुका, विष्णु, गोरव, सोरभ साहु, कपिल शर्मा आदि कस्बे के नौजवान उपस्थित रहे।






