भौरंगी गौशाला के समीप लेपर्ड का मूवमेंट गौवंश को ख़तरे का भय

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे के भौरंगी धाम गौशाला के समीप कल देर रात्रि लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया। गौशाला के गौसेवक प्रशान्त पंडित ने बताया कि ऊपर पहाड़ी पर लेपर्ड रहता है। कल देर रात्रि लेपर्ड गौशाला के समीप डंपिंग यार्ड पर आगया। जिससे गायो खतरा बना हुआ है। बीती रात्रि लेपर्ड की उन्होंने वीडियो बनाली। उन्होंने लेपर्ड को लेकर वन विभाग अधिकारियों से अपील की है कि विभाग की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से उचित कदम उठाएं जाए। वही उन्होंने नगरपालिका की ओर से डंपिंग यार्ड में मृत जीवो का नही डालने की अपील की है। ताकि जंगली जानवरों को विचरण न हो और गौवंश को कोई नुकसान नही हो।
- अनिल गुप्ता






