राज. शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक अलवर में संपन्न

अलवर (अनिल गुप्ता) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक मधुबन गार्डन अलवर में संपन्न हुई।
शिक्षा संघ प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष अजय विजय ने बताया की जनवरी माह में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में आयोजित प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष भैराराम विशनोई की अध्यक्षता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा के विशेष आथित्य में किया गया। अलवर जिले में आयोजित कार्यकारिणी की इस प्रथम बैठक में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई तब पश्चात मुख्य महामंत्री हरिकिशन यादव द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का प्रतिवेदन और मांग पत्र को पढ़ा गया। मांग पत्र पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई नव निर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई गयी । अलवर जिले से प्रांतीय कार्यकारिणी विस्तार में प्रमोद गुप्ता को महामंत्री मुख्यालय, लल्लू राम मीणा को जयपुर संभाग अध्यक्ष, सीमा मीणा को प्रांतीय महिला महामंत्री, रामचरण मीणा को संयुक्त महामंत्री, आशा सुमन को संयुक्त महिला महामंत्री, कश्मीर लाल खत्री को संयुक्त मंत्री, महेश गुप्ता को प्रांतीय सचिव, बाबूलाल मीणा और रोशन लाल सैनी को प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल योगी को प्रांतीय प्रचार मंत्री को नियुक्त किया गया।
अलवर में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी भूराराम सहारण, कालूराम खटीक, रामनिवास पाराशर, सतपाल बिश्नोई, राममूर्ति स्वामी, अखिलेश शर्मा, रघुनंदन शर्मा दौसा, करौली, जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालौर, चित्तौड़, सांचौर आदि जिलों के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री सहित अशोक मुखिजा, संजय भाटिया, अशोक यादव, गिर्राज सैनी, मुकेश मीणा, धरम प्रकाश मीणा, ताराचंद व्यास, लक्ष्मण प्रसाद दीक्षित, नरेश सैनी, विष्णु गुप्ता, ओमप्रकाश जैमन, संतोष कुमार शर्मा, गिरधारी लाल मीणा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।






