खेत की डोल को लेकर खूनी संघर्ष आधा दर्जन घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र सीराबास़ गांव में जमीन की डोल को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जिनका इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है घायल के परिजन भूम सिंह ने बताया कि गांव में खेत की डोल को लेकर गांव के ही एक पक्ष से झगड़ा हो गया जिसमें दूसरे पक्ष के रामबाबू, अशोक, घनश्याम, खुशी राम, अपने घर से लाठी डंडे ओर फ़रसी लेकर आए ओर आते ही हमला कर दिया जिसमें मुकेश देवी मिश्रो देवी ओर रामपाल सहित अन्य लोग घायल हो गए इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी कर मामला शांत कराया ओर मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।






