पयर्टन विकास से मजबूत होगी भरतपुर की आर्थिक स्थिति - डॉ. अमित यादव

महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रृद्धासुमन,,, भरतपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में हुआ आयोजन

Feb 19, 2025 - 18:44
 0
पयर्टन विकास से मजबूत होगी भरतपुर की आर्थिक स्थिति - डॉ. अमित यादव

भरतपुर, (19 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  292वें भरतपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में बुधवार को शहर में स्वाभिमान मार्च का आयोजन एवं महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक, नागरिक एवं धार्मिक संगठनों ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। 
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि भरतपुर की आधारशिला वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल ने 292 वर्ष पहले रखी थी, आज भरतपुर की पहचान देशभर में पर्यटन सिटी के रूप में पहुॅचे इसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भरतपुर में पुरासम्पदा, इकोट्यूरिज्म स्थल एवं धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों की प्रचूरता को देखते हुये पर्यटन के क्षेत्र में विकास की विपुल संभावनाऐं हैं। यहां की संस्कृति एवं परम्पराओं से देशी-विदेशी पर्यटकों को रूबरू कराने के लिये स्थापना दिवस जैसे आयोजन महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह से जिला प्रशासन, लोहागढ विकास परिषद तथा आमजन के सहयोग से भरतपुर को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लाने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की गई। इनसे आमजन का शहर के प्रति जुडाव और भागीदारी बढी है। 

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्यों से भरतपुर राज्यभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि पर्यटन को बढावा मिलने से भरतपुर की आर्थिक मजबूत होगी। सडक, चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का लाभ आने वाले समय में नागरिकों को मिलेगा। 
जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि भरतपुर की पहचान महाराजा सूरजमल के पराक्रम, शौर्य एवं यहां के ऐतिहासिक स्थलों के कारण है। सरकार द्वारा भरतपुर के विकास के लिये नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे है। आमजन की मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास कार्य शुरू किये गये हैं। लोहागढ विकास परिषद के गुलाब बत्रा ने भरतपुर के समृद्धशाली इतिहास पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढने के लिए भरतपुर में अधिक संभावनाऐं हैं। कार्यक्रम का संचालन लोहागढ़ विकास परिषद जिला समन्वयक योगेश शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल, भरतपुर स्थापना दिवस संयोजक अनुराग गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी, बृजेश अग्रवाल, मनोज तिवारी, गोपाल, ब्रजेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है