नवीन मतदाताआंे के नाम जोडने में निभाऐं महत्वपूर्ण भूमिका

भरतपुर, (21 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) विधानसभा क्षेत्र 073 भरतपुर में अधिक से अधिक नवीन मतदाताओ के नाम जोडने एवं चुनाव आयोग द्वारा संचालित अभियानों में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने हेतु बैठक कर निर्देशित किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम राजीव शर्मा की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबल अभिकर्ता नियुक्त करने एवं विधानसभा क्षेत्र 073 भरतपुर में अधिक से अधिक नवीन मतदाताआंे के नाम जोडने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा संचालित अभियानों में समय समय पर दिये गये दायित्वों का आवश्यक रूप से निर्वहन करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में चुनाव शाखा के संबंधित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।






