अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यालय तहसील एवं नगर पालिका बानसूर का किया औचक निरीक्षण
आमजन के हितार्थ कार्य करें अधिकारी, परिवेदनाओं का करें त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान: एडीएम

कोटपूतली- बहरोड़, (20 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गुरुवार को बानसूर तहसील के तहसील कार्यालय और नगर पालिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर कार्य व्यवस्था और अन्य कार्यों का अवलोकन किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सम्पूर्ण तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से संधारित रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। तहसील परिसर में आमजन को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति जानी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को नियमानुसार आमजन के हितार्थ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के साथ आमजन की परिवेदनाओं और आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने जनसुनवाई के प्रकरणों के बारे में भी पूछा और कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें।
उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर में कार्ययोजना बना कर शिविरों में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कर प्रगति लाने, ई– गिरदावरी के कार्य में प्रगति लाने और पुराने रिकॉर्ड को निर्देशानुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को परेशानी न हो, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें और उनकी समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। उन्होंने तहसील में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में पूछा और कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार बानसूर गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- नगर पालिका बानसूर का भी किया निरीक्षण
एडीएम ने नगर पालिका बानसूर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स कार्यात्मक अवस्था में हो। एडीएम ने जोर देकर कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में स्वच्छता और लाइट्स पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में आमजन के सुगम यातायात के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई को सुनिश्चित करें। मौके पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बानसूर विशाल यादव उपस्थित रहे।






