आशा निराशा और राज्य बजट : किसी ने बताया सार्थक तो कोई बोला विशेष कुछ नहीं मिला

मुंडावर (देवराज मीणा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट 2025-26 में खैरथल-तिजारा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं से क्षेत्र की आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी।
- बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा
देवेंद्र सिंह चौहान ठेकेदार , सामाजिक कार्यकर्ता, सोडावास का कहना है कि - बजट गरीब, किसानों, युवाओं व महिलाओं सहित सभी वर्गों के समग्र उत्थान के लिए समर्पित एवं ऐतिहासिक है। ...
- बजट में नया कीर्तिमान स्थापित
अमित चौधरी, समाजसेवी, शहजादपुर का कहना है कि - बजट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बजट में गरीब,किसान, मजदूर,बेरोजगार, महिलाओं सहित आम जन का ध्यान रखा गया है। बेरोजगारों के लिए बजट में 1.25 लाख भर्तियों की घोषणा से बेरोजगारी को राहत मिलेगी।...
- किसानों का रखा पूरा ध्यान
शम्मी चौधरी, पूर्व प्रधान, पीपली का कहना है कि -बजट प्रदेश को विकास पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प है। बजट में गांव, गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया ह
- जनता के लिए निराशाजनक
भीमराज यादव, जिला पार्षद,सोडावास का कहना है कि - बजट जनता को लॉलीपॉप देने वाला है। किसान,महिला और गरीबों के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं की है। स्कूलों में भी कोई नई पहल की बात नहीं कही है। आमजन के हित में बजट नहीं है। पशुपालकों के लिए भी बजट निराशाजनक रहा है






