नेशनल हाइवे पर गौवंश को बचाने के प्रयास में बेकाबू बस ट्रोले से टकराई: एक की मौत, दो दर्जन यात्री घायल
बहरोड़ के समीप जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे 48 पर मोहलडिया गांव के फ्लाई ओवर के पास गौवंश को बचाने के प्रयास में दूसरी लेन में चल रहे ट्रक ट्राले से टकरा गई जिससे करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए सभी घायलों को नीमराना में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां पर एक जने ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर मोहलड़िया गांव के पास दिल्ली से जयपुर जा रही निजी बस अचानक सामने एक गौवंश आ गया जिसे बचाने के प्रयास में बस असंतुलित हो डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में सामने से आते ट्रोले से जाकर टकरा कर पलट गई। जिससे हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया जिसे पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से खुलवाया गया।
इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों ने बस खिड़की के शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। तथा एम्बुलेंस की सहायता से नीमराना के निजि अस्पतालों में में घायल सवारियों को भर्ती कराया। जहां एक निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती जयपुर निवासी अनिल कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड दिया जबकि घायल राजकुमार शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा मोहल्ला बड़ा बास कोटपुतली, रॉबिन पुत्र राधेश्याम राजपूत निवासी जयपुर, खगोती पत्नी हरिराम निवासी आगरी जयपुर सहित अन्य घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है।
- अनिल गुप्ता