फिल्म "मोटी सेठाणी" के पोस्टर का विमोचन, बड़े पर्दे पर दिखाई देगी 26 को

Feb 21, 2025 - 19:10
 0
फिल्म "मोटी सेठाणी" के पोस्टर का विमोचन, बड़े पर्दे पर दिखाई देगी 26 को

झुंझुनूं ( सुमेर सिंह राव) आमजन की भक्ति से जुड़ी आस्था पर बनी ऐतिहासिक फिल्म "मोटी सेठाणी" के पोस्टर का आशीर्वाद पैलेस में विमोचन किया गया। रसदा इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म "मोटी सेठानी" बड़े पर्दे पर 26 फरवरी से दिखाई जाएगी। फिल्म निर्देशक राणा संजय तुलस्यान ने शुक्रवार को श्री राणी सती दादी के दर्शन कर उन्हे प्रीमियर शॉ का निमंत्रण दिया। तुलस्यान ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य राजस्थान में राज्य की स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना है। हमारा मानना ​​है कि फिल्म मोटी सेठाणी राजस्थान में फिल्म उद्योग और पर्यटन की प्रगति में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी। इस फिल्म का वितरण यूएफओ मूवीज इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा गया है। राणा संजय तुलस्यान ने कहा कि यह केवल एक फिल्म नहीं है, यह भक्ति और इतिहास के जीवंत होने का अनुभव है। हमने इस फिल्म को रानी सती दादी की विरासत के प्रति पूर्ण रूप से सच्चाई रखने पर मेहनत की है। इस फिल्म में नारायणी की भूमिका अनन्या बुबना द्वारा निभाई गई है, जबकि बाल कलाकार के रूप में लिनीशा गुप्ता नारायणी की भूमिका में है। मोहित शर्मा और दिवाकर पाठक फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं। फिल्म की कार्यकारी निर्माता निम्मी तुलस्यान हैं। झुंझुनू के संजय सैनी एवं राजेंद्र सेन ने इस फिल्म में पात्रो को जीवंत जिया है। यहां के भजन गायक रवि तुलस्यान ने कृष्ण भगवान की भूमिका निभाई। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं एक आध्यात्मिक यात्रा होगी, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगी। महाशिवरात्रि पर्व पर जयपुर में आयोजित प्रीमियर शो के पश्चात 27 फरवरी 2025 गुरुवार से भारत के 25 शहरों में फिल्म रिलीज होगी। जिसमें झुंझुनू में के ढिशुम सिनेमा में फिल्म दिखाई जाएगी। पोस्टर और बेनर विमोचन में निर्देशक संजय राणा तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, अभिनेता संजय सैनी, राजेंद्र सैन, योगेश खंडेलवाल, राकेश टेकडीवाल एवं श्रवण रिंगसिया उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है