22वां श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल संकीर्तन महोत्सव 22 फरवरी को होगा आयोजित

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा के निकटवर्ती चौहानों का बास में स्थित श्याम मंदिर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 22वां श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल संकीर्तन महोत्सव 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव के संस्थापक रतन लाल, कैलाश चंद जांगिड ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 वां श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल संकीर्तन महोत्सव का आयोजन चौहाना का बास में स्थित श्याम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा है।
जिसमें महोत्सव के दौरान शनिवार को श्याम बाबा का विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, जागरण की शुरुआत श्याम बाबा की अखंड ज्योत ओर अलौकिक श्रृंगार के साथ भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक मनीषा सिंह फतेहाबाद,आरती शर्मा वृंदावन, सुरजीत सिंह रामगढ़,कपिल वैष्णव तथा विक्की कान्हा मण्डावर द्वारा श्याम बाबा के मीठे-मीठे भजनों से लोगों को भक्ति के सागर में सरोबार करेंगे।उन्होने बताया कि इस महोत्सव में नारनौल की विकास म्युजिकल ग्रुप पार्टी द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। यह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा।






