यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में कोटड़ी लुहारवास में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के खंडेला तहसील के अंतर्गत कोटडी लुहारवास में शुक्रवार को उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान काफी संख्या में मरीजों ने जांच करवाई l निशुल्क शिविर के दौरान 104 मरीजों की जांच की गई lशिविर में उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी की टीम ने सेवाएं दी l इस दौरान यश हॉस्पिटल की तरफ से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी, नितेश नर्सिंग स्टाफ, नगेंद्र, मोहनलाल सैनी, ममता आदि ने शिविर में सेवाएं दी l इस मौके पर नंदकिशोर ,महावीर प्रसाद जांगिड़ ,बजरंगलाल शर्मा ,द्वारका प्रसाद कुमावत, शंभू दयाल जाट ,रतनलाल वर्मा ,राजपाल सैनी, महावीर कुमावत आदि मौजूद रहे l






