अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2024- सभी विभाग आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए पूर्ण शुचिता से परीक्षा आयोजित करायें - जिला कलक्टर

Feb 21, 2025 - 19:14
 0
अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2024- सभी विभाग आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए पूर्ण शुचिता से परीक्षा आयोजित करायें - जिला कलक्टर

भरतपुर, (21 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की जा रही अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2025 के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ० अमित यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने परीक्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पेपर वितरण, संग्रहण, यातायात व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र व्यवस्था, अभ्यर्थियों के आने-जाने की व्यवस्था, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने सम्बन्धी व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की सूक्ष्म एवं गहन समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव को निर्देशित किया कि पेपर वितरण से लेकर पेपर संग्रहण तक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखें। उन्होंने रेल्वे स्टेशन/बस स्टेण्ड पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तथा अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी आदि के निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने मुख्य प्रबन्धक रोडवेज एवं जिला परिवहन अधिकारी को आने वाले अभ्यर्थियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने, शहर में बाजिव दरों पर ऑटो रिक्शा ई रिक्शा आदि की उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा अनुरूप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिये गये। 
बैठक में आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण प्रतीक जुईकर, परीक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राहुल सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश यादव कोषाधिकारी भरतपुर लोकेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, नगर निगम के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्युत व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं परिवहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है