जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण सावधानी के साथ रीट परीक्षा सम्पन्न करवाने के दिये निर्देश

Feb 21, 2025 - 19:16
 0
जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण सावधानी के साथ रीट परीक्षा सम्पन्न करवाने के दिये निर्देश

भरतपुर, (21 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है। इस परीक्षा में कोई छोटी सी भी चूक न हो तथा अभ्यर्थियों को भी परेशानी न हो, इसकी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने देर शाम कलेक्ट्रेट में प्रशासन पुलिस, शिक्षा, परिवहन समेत अन्य अधिकरियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा को चुनाव की तरह गम्भीरता से लेना है। पेपर की सुरक्षा भी ईवीएम जैसी होगी, गलती, लापरवाही की कोई भी गुंजाइश न रहे। स्टाफ की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से होगी। जिले के 93 परीक्षा केन्द्रों पर 27 फरवरी को पहली पारी में 24792, दूसरी पारी में 24598, 28 फरवरी को 24774 अभ्यर्थी परीक्षा देे सकेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी सांय 3 से 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा समय होने से एक घंटे पूर्व तक प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थानों में तथा 70 निजी संस्थानों में बनाये गये हैं, 10 परीक्षा केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्र पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है, इस प्रकार जिले में कुल 9 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 18 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भण्डारण के लिये स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें 24 घंटे सशस्त्र गार्ड तैनात रहेंगे। 
जिला कलक्टर  ने बताया कि ओएमआर संग्रहण केन्द्र एमएसजे कॉलेज का प्रशासनिक खण्ड निर्धारित किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर शहर को बनाया गया है, यहां भी 24 घंटे सशस्त्र गार्ड लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शत-प्रतिशत राजकीय कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि पेपर समेत अन्य सामग्री  को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम से परीक्षा केन्द्र तक ले जाने तथा परीक्षा के बाद इन्हें संग्रहण केन्द्र पर जमा करने में अचूक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान मोबाइल पार्टियॉं लगातार निरीक्षण करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों एवं गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा से संबंधित जारी गाइड लाईन के अनुसार ड्रेस कोड का पालन कराया जाये, प्रतिबन्धित सामग्री के परीक्षा केन्द्र पर लाने से पूरी तरह परहेज रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता नहीं बरती जाये। बैठक में एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, एडीएम सिटी राहुल सैनी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है