जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का हुआ शुभारंभ

भरतपुर, (21 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भरतपुर के तत्वावधान में स्व. सांवल प्रसाद चतुर्वेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी के आतिथ्य में किया गया। जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा जिला रैली का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
उद्घाटन समारोह में अति जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट जीवन जीना एक कला है। जिस स्काउट गाइड भावना के साथ आप यहां सभी एकत्रित हुए हैं, उसी स्काउट भावना के साथ आप सम्पूर्ण जीवन को व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि जिला रैली का आयोजन 21 से 25 फरवरी 2025 तक किया जायेगा। जिसमें जिला भरतपुर व डीग से लगभग सात सौ पचास स्काउट व गाइड भाग ले रहे हैं। पांच दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता रैली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगीं। कलर पार्टी व मार्च पास्ट, बैंड प्रदर्शन, टेंट पिचिंग, एस्टीमेशन, एथनिक फ़ैशन शो, भाषण, लोकगीत, कैम्प फायर, चित्रकला, रंगोली, व्यायाम प्रदर्शन, फ़ूड प्लाजा, स्किल ओ रामा आदि रहेंगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु कामना की तथा जीवन मूल्यों को स्वयं के जीवन में उतारने का मंत्र दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (स्कुल शिक्षा) भरतपुर संभाग भरतपुर विनोद कुमार धवन ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि शिक्षा का एक अंग है। इसे जीवन में अंगीकार करने से बड़े से बड़े लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं। सहायक स्टेट कमिश्नर स्काउट आलोक शर्मा ने अल्प समय में इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी को अंजाम तक पहुंचाने हेतु मंडल के कर्मचारियों की सराहना की। सहायक स्टेट कमिश्नर प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्काउट गतिविधि का महत्व बताया तथा देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उपाध्यक्ष हरिचरन शर्मा ने सभी को सफलता की प्राप्ति के लिए स्काउट अनुशासन में रहने को प्रेरित किया। रोवर लीडर अनिल नागर ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन में रहें व विजेता बनने का प्रयास करें।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में स्काउट व गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। रैली प्रधान संचालक सी.ओ. गाइड श्रीमती सीमा रिजवी ने बताया कि पाँच दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला डीग व भरतपुर के सभी विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ,जो प्रतिदिन आयोजन स्थल का दौरा करेंगे व बच्चों को संबोधन द्वारा लाभान्वित करेंगे। रैली संचालक सी.ओ. स्काउट देवेंद्र कुमार मीना सभी अतिथियों का स्काउट गाइड परम्परा के अनुसार स्वागत व आभार व्यक्त किया।






