महाराजा सूरजमल स्मृति दिवस की शौर्य यात्रा में जीवंत हुआ अजेय योद्धा का वैभव व लोकसंस्कृति ,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर अजेय योद्धा को किया नमन

Dec 25, 2024 - 16:22
 0
महाराजा सूरजमल स्मृति दिवस की शौर्य यात्रा में जीवंत हुआ अजेय योद्धा का वैभव व लोकसंस्कृति ,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर अजेय योद्धा को किया नमन

भरतपुर 25 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल के 261 वें बलिदान दिवस पर आयोजित शौर्य यात्रा में घोड़ों पर सवार रौबीले जवान, बग्गियों में बैठे श्रीकृष्णा-राधा व महाराजा सूरजमल के प्रतीक कलाकार, सिर पर कलश धारण किये महिलाओं की टोली, गाजे बाजे के साथ सजीव प्रस्तुति देती सजे धजे लोक कलाकारों की मंड़ली के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई शौर्य यात्रा से भरतपुर की लोक संस्कृति जीवंत हो उठी।
महाराजा सूरजमल चौराहे से किला स्थित किशोरी महल तक जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा भव्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों, लोक कलाकारों ने भाग लिया, शौर्य यात्रा का स्थानीय संगठनों एवं व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।
शौर्य यात्रा को महाराजा सूरजमल चौराहे से अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी एवं उप निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा कलेक्ट्रेट, बिजलीघर चौराहे, मथुरा गेट मुख्य बाजार होते हुये चौबुर्जा से किला स्थित किशोरी महल पहॅुची। किशोरी महल के सामने लोक कलाकारों द्वारा सामुहिक प्रस्तुति दी गई। महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुॅचकर ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को बताया। किशोरी महल के पास सेंड आर्ट के प्रसिद्ध कलाकार अजय रावत ने महाराजा सूरजमल का चित्र, भरतपुर का किला, विश्वप्रसिद्व केवलादेव पार्क का हुबहू चित्रांकन किया जिसे देखने बडी संख्या में प्रत्येक आयुवर्ग के नागरिक पहुॅचे।

पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत-
शौर्य यात्रा का शहर के बाजारों में स्थानीय सामाजिक संगठनों, व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सभी कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुये व्यापारियों तथा स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा से उत्साहवर्धन किया।
लोक कलाकारों ने दी सजीव प्रस्तुति-
शौर्य यात्रा में राजस्थानीय वेशभूषा से सुसज्जित घोडों पर सवार रौबीले जवान अगवानी करते हुये चल रहे थे वहीं बग्गीयों में श्रीकृष्ण-राधा एवं महाराजा सूरजमल का रूप धरे जवान हर नागरिक को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। शौर्य यात्रा में लोक कलाकारों में सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में रोहतक के कलाकारों ने हरियाणवी घूमर की प्रस्तुति, डीग के कलाकारों ने बम रसिया, टोंक के कलाकारों ने कच्ची घोडी नृत्य, बांरा के कलाकारों ने चकरी नृत्य, अलवर के कलाकारों ने रिंग भवई, विशन सिंह व मुखराम के नेतृत्व में ढोला गायन, गौतम परमार के नेतृत्व में कालबेलिया नृत्य, शाहबाद के कलाकारों ने सहरिया नृत्य की सजीव प्रस्तुति दी गई।

मैराथन दौड का आयोजन -
यातायात चौराहे स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मैराथन दौड का आयोजन किया गया जो ट्रेफिक चौराहे से बिजलीघर चौराहा, मथुरागेट मुख्य बाजार, चौबुर्जा होते हुये किशोरी महल पहॅुचकर सम्पन्न हुई। मैराथन दौड को डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुष्पांजलि अर्पित कर अजेय योद्धा को किया नमन-
महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस के अवसर पर किला स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुॅचकर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शिरोमणी अजेय योद्धा को नमन किया। 
इस अवसर पर वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, भरतपुर विकास प्राधिकरण सचिव ऋषभ मण्डल, प्रशिक्षु आईईएस राहुल श्रीवास्तव, गिरधारी तिवारी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................