जहाजपुर में फार्मर रजिस्ट्री कैंप में 1000 किसानों का सफल पंजीकरण

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) तहसील की पांच (गंधेर, पंडेर, बिहाड़ा, रावत, खेड़ा, ठिठोड़ी) पंचायतों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में कुल 1000 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
कैंप प्रभारी एवं तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि किसानों को सरकारी सहायता एवं योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसा डिजिटल डेटाबेस है, जिसमें किसानों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित की जाती है। इन कैंप का उद्देश्य किसानों का आधिकारिक डेटाबेस तैयार करना है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, कृषि ऋण और अन्य लाभों से जोड़ा जा सके। आज पांचों पंचायतों के किसानों ने उत्साहपूर्वक इस रजिस्ट्रेशन में भाग लिया। फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों से आधार कार्ड, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज़, तथा बैंक खाता विवरण लिया गया।
जहाजपुर नायब तहसीलदार रमेश मीणा, पंडेर नायब तहसीलदार सकतान मीणा और खजूरी नायब तहसीलदार बद्रीलाल मीणा समेत उच्चाधिकारियों के साथ-साथ गिरदावर पटवारी और कृषि विभाग के अन्य कार्मिक भी कैंप में मौजूद थे।






