बहन को लेने जा रहे दो छात्रों की वाहनों की टक्कर के बाद कुचलने से दर्दनाक मौत

अलवर ,राजस्थान
मृतकों के चाचा ईशान ने बताया कि इनकी बहिन हाथे मंडू का बास पाडोली से आ रही । जिसको लेने के लिए चचेरे भाई जुनेज और मोमीन केसरोली इनकी अलवर जिले के केसरोली सड़क मार्ग पर स्थित किले के समीप एक वाहनों की टक्कर के बाद कुचल जाने से मौत हो गई।
मृतकों के चाचा ईशान ने बताया कि इनकी बहिन हाथे मंडू का बास पाडोली से आ रही थी जिसे लेने के लिए केसरोली सड़क मार्ग पर आ रहे थे। तभी केसरोली किले से करीब एक किलोमीटर दूरी पर एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी इसके बाद एक अन्य वाहन इन्हें कुचलकर निकल गया जिससे उनकी मौत हो गई।
ईशान ने बताया कि जुनेज प्रथम वर्ष का तथा मोमीन दसवीं में पढ़ता था। मौत की खबर सुनकर उनके घरों में कोहराम मचने के साथ गांव में शोक छा गया। दोनो युवकों के शवों को अलवर के चिकित्सालय के चीरघर में रखवा दिया गया है।
- अनिल गुप्ता






