राजस्थान ,दूसरी बार BJP प्रदेशाध्यक्ष बनने पर मदन राठौड़ की पहली प्रतिक्रिया

जयपुर (बरकत खां ) बीजेपी नेता मदन राठौड़ को एकबार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें जुलाई 2024 में सबसे पहले राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए मदन राठौर
राजस्थान, मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी ने एकबार फिर निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया. अपने चुनाव पर मदन राठौड़ ने कहा कि यह कोई पद नहीं बल्कि जिम्मेदारी है. मैं सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करूंगा. मदन राठौड़ का पहला कार्यकाल सात महीने का रहा है.
मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''संगठन ने विश्वास किया है. मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. हमारे यहां पद नहीं है ये दायित्व है और सबको साथ लेकर पार्टी को ताकत देने के लिए सर्वव्यापी बनाने के लिए जो कर सकता हूं पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा. "
- सबको साथ लेकर चलूंगा- मदन राठौड़
शीर्ष नेतृत्व ने मदन राठौड़ की तारीफ की है. इस पर उन्होंने कहा, ''शीर्ष नेतृत्व की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. वरिष्ठ नेताओं जो मार्गदर्शन किया है उसका ध्यान रखकर बिना भेदभाव के, सभी को साथ लेकर काम करूंगा. जिला अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों से आए हैं उनके साथ बैठकर आगे की रणनीति पर काम करना है. उनकी टीम तैयार होनी है क्या तरीका अपनाना है उनसे चर्चा करूंगा.'' तखतगढ़ पूर्व पालिका अध्यक्ष रंजना घांची , पार्षद रमेश घांची ने दी बधाई






