नौगावा थाना की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार

नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड मे लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया नौगावा थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा ने बताया की अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे ओनलाईन ठगी, सैक्स टौर्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे एन्टीवायरस विशेष अभियान के तहत थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता व मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम पंचायत पाटा मे दबिश देकर सायबर ठगी करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 मोबाईल जप्त किया गया। गिरफ्तार मुलजिम उमरदीन पुत्र ईशाक जाति मेव उम्र करीब 32 साल निवासी पाटा थाना नौगावा, विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अन्जान लोगो से मोबाईल नं0 पर काल व व्हाटस एप पर चैट करके, नटराज पैन पेंसिल का ऐड डालकर, नौकरी देने का झांसा देकर व फर्जीवाडा कर लोगों से ठगी कर रहा था । मुलजिम को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसका अनुसन्धान जारी है। कार्यवाही के दौरान हैड कांस्टेबल बृजमोहन, गिरधारीलाल, कांस्टेबल ओम प्रकाश, रामसहाय, रविंद्र सिंह मौजूद रहे






