विशाल आयुर्वेद निःशुल्क अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर एक मार्च से होगा शुरू

नौगावा (छगन चेतीवाल) नगरपालिका मे विशाल आयुर्वेद निःशुल्क अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 मार्च से 10 मार्च तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नौगावा मे किया जावेगा। चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन 1 मार्च को प्रातः 11.15 बजे किया जावेगा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, विशिष्ट अथिति रामगढ़ उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर योगेंद्र शर्मा, गोविंदगढ़ प्रधान रसनम चौधरी होंगे।
मरीजों के उपचार क्षार सूत्र विधि द्वारा किया जावेगा।शिविर प्रभारी डॉ मुकेश साहू ने बताया की आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क शल्यचिकित्सा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे अर्श / बवासीर, (बवासीर) भगंदर / गुदा नासूर (फिस्टुला), परिकर्तिका (फिशर) एवं गुदाभ्रंश (प्रोलैप्स रेक्टम), गठिया से रक्तास्त्राव, मवाद आना, जलन होना, दर्द आदि रोगो का लक्षण विशेषज्ञ डॉ. यादराम गुर्जर राजीव गांधी सामान्य जनमत संग्रह और उनकी टीम के द्वारा शल्यचिकित्सा चिकित्सा से उपचार किया जावेगा। शिविर में मरीज के रहने, खाने एवं औषधियों की व्यवस्था पूर्णतया निःशुल्क रहेगी। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी, एक कटोरी, प्लेट, गिलास, चम्मच एवं सफेद चद्दर लानी है।






