अयोध्या -राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 22 जनवरी को वार्षिक महोत्सव को मनाए जाने की तैयारियों को ले बैठक का हुआ आयोजन
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अयोध्या राम जन्मभूमि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22जनवरी राजगढ़ में मनाए जाने की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ठिकाना गंगा बाग में महंत प्रकाश दास महाराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकालने केबारे में बताया कि शोभायात्रा बैंड बाजों एवं आकर्षक झांकियों आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से रवाना हो कर माचाड़ी, चौपड़, कांकवाडी बाजार नेहरू सर्किल, तहसील परिसर,मेला के चौराहे होते हुए ठिकाना गंगा बाग पहुंचेगी जहां पर भगवान की भव्य आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रभूदयाल शर्मा, प्रदीप महावीर, प्रकाश दीक्षित, संजय राजस्थानी, वीरेंद्र दाधीच, राजेश शर्मा ठेकेदार सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।