बारिश के पहले नालियों की सफाई में जुटी नगरपालिका
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
बारिश में नालियों के जाम होने के चलते बारिश के दिनों में अक्सर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके चलते बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका ने बड़े नालों व नालियों की सफाई शुरू कर दी है। अक्सर कस्बे में में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसके चलते बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका ने शहर के बड़े नालों व नालियों की सफाई शुरू कर दी है। जिससे बारिश के दिनों में पानी की निकासी हो सके।
कस्बे के कई जगहों पर बारिश के दिनों में जलभराव पुरानी समस्या है। हर वर्ष बारिश के दिनों में कई जगहों पर नालियों के जाम होने के कारण ओर कई जगहों पर पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण कर मार्ग को अवरोध कर दिया गया है। जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसे देखते हुए नगरपालिका द्वारा नालियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मशीनों से लेकर अपने कर्मचारियों के साथ संसाधनों को लगाकर नगरपालिका ने शहर के छोटी बड़ी नालियों की सफाई करा रही है। देखा गया है कि अक्सर लोगों के द्वारा घरों व दुकानों से निकलने वाला कचरा नालियों में डाल दिया जाता है। जिससे नालियां जाम हो जाती है और बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। मोहल्लों की नालियों की नगरपालिका द्वारा नियमित रूप सफाई की जाती है, लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए नगरपालिका शहर के मुख्य मार्गों पर स्थिति नालियों, बड़े नालियों की सफाई कर रही है। बड़ी नालों में पालीथीन व कचरे के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई है। जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से साफ किया जा रहा है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहर की नालियों की सफाई नियमित रूप से की जाती है। बारिश के मौसम को देखते हुए इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे बारिश के दिनों में पानी निकासी बेहतर ढंग से हो सके।जल भराव से निपटने नाली का निर्माण पुराने बस स्टैंड के पास बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए ही मालाखेड़ा रोड पर बावड़ी से मुख्य मार्ग के किनारे बड़ी नाली का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है। जिससे जलभराव न हो।
इन जगहों पर होता है जल भराव
बारिश के दिनों में मूसलाधार बारिश होने पर शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखी जा सकती है। कस्बे के मालाखेड़ा रोड नये बस स्टैंड के निकट एवं मोदी पेट्रोल पंप के पास उपखंड कार्यालय को जाने वाले रास्ते तहसील कार्यालय परिसर, बारिश का पानी भर जाता है। नालियों का पानी सड़कों पर आने लगता है पानी सड़कों पर बहता है। मालाखेड़ा रोड पर बारिश का पानी अधिक मात्रा में आने एवं जल निकासी मार्ग का अवरुद्ध हो जाने से यहां जल भराव हो जाता है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि नाली एवं नालो की सफाई के अलावा पानी निकासी मार्गो से अतिक्रमण को भी हटाया जाए ताकि कस्बे में जल भराव की स्थिति पैदा नहीं हो।