नौरंगपुरा में चल रही नो दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का 28 को होगा समापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ बालाजी धाम आश्रम पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा का आज समापन किया जाएगा l कथा के 8 वे दिन कथावाचक रणवीर शेखावाटी वालों ने कथा रसपान करवाया जिस पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया l कथा के आठवें दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने अरणीय कांड की घटनाओं का विस्तृत वर्णन किया l,माता जानकी हरण ,राम लक्ष्मण द्वारा माता सीता की तलाश के संवाद विस्तृत रूप से बताया lजटायु उद्धार का प्रसंग सुग्रीव के हनुमान का मिलवाना, बाली वध माता जानकी की तलाश में हनुमान का जाना विस्तृत प्रसंग गाकर सुनाया जिस पर पंडाल में बैठे सभी श्रोतागण भावुक हो उठे lकथा के आठवें दिन मुख्य यजमान कैप्टन महेश कुमार प्रहलाद धुन समर सिंह भावरिया, झाबरमल ,धर्मपाल जाखड़, चौथुराम उप सरपंच व संदीप सिराधना ने पूजा करके कथा शुरू करवाई l कथा के नौवे दिन समापन पर 28 फरवरी को राजतिलक का आयोजन किया जाएगा l इस दौरान चौथु राम जांगिड़, मालाराम जाखड़, दयालाराम, मेघाराम, सूबेदार सरदार सिंह, उदय सिंह, गोकुल चंद प्रजापति, डॉक्टर रामकुमार सिराधना, ताराचंद भावरिया ,जयचंद चौधरी, मदनलाल भावरिया, महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज सहित कई लोग मौजूद रहे l






