रैणी-उपखंड क्षेत्र की सालोली , बबेली , बैरेर , पाडा और डोरोली पंचायत मे किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प हुए सम्पन्न

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे भी समूचे राजस्थान प्रदेश की तरह ही लग रहे किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प सुचारू रूप से रैणी एसडीओ व तहसीलदार की देखरेख मे लगातार राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्पन्न कराये जा रहे है।
इसी क्रम मे रैणी की सालोली , बबेली , बैरेर , पाडा और डोरोली पंचायत मुख्यालयो पर गुरुवार से शनिवार तक फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाये गए थे जो शनिवार 01 मार्च को सम्पन्न हो गए। इस सम्बन्ध मे रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने मिडिया को बताया कि सभी कैम्पो मे निर्धारित लक्ष्य के लगभग सराहनीय कार्य किया जा रहा है लेकिन इन गुरुवार से शनिवार की अवधि मे जो कैम्प आयोजित कराये थे
उनमे बबेली गांव के सभी किसान भाईयो के खसरे नम्बर सोफ्टवेयर पर शो नही होने के कारण बबेली गांव के किसी भी किसान का रजिस्ट्रेशन नही हो सका जिसके लिए अलग से व्यवस्था कराई जावेगी जब सारे कैम्प पूरे हो जायेगे वैसे कैम्प मे आये हुए सभी किसान भाईयो से उनके आधार व जमाबन्दी और मोबाइल नंबर भी ले लिए गये है जिससे इनका जैसे ही सिस्टम मे खसरा नम्बर शो होना शुरू हो जायेगा तो तुरंत ही रजिस्ट्रेशन करने मे सुगमता रहेगी और इस सम्बन्ध मे रैणी तहसीलदार मेहरा ने मिडिया को यह भी बताया है कि बबेली गांव के सभी किसानो के खसरे नम्बर सिस्टम मे शो नही होने की सूचना दो बार जिला कार्यालय मे भी भिजवा दी गई है लेकिन शनिवार 01 मार्च तक भी इस समस्या का समाधान नही हो सका और इसलिए ही बबेली गांव के एक भी किसान का रजिस्ट्रेशन भी नही हो सका।
रैणी एसडीओ हरकेश मीना भी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा की तरह ही शिविर वाली सभी पंचायत मुख्यालय पर जाकर विजिट कर रहे है और सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हुए नजर आए।






