न्यायालय के साथ फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक गिरफ्तार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने न्यायालय के साथ फर्जी वाडा ओर धोखाधडी करने के मामले में आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि मुंडावर थाना क्षेत्र के अहीर भगोला गांव के सरपंच को 2019 में मारने के मामले में आरोपी विजेंद्र ओर जितेंद्र के नाम के मुलजिम दोनों जेल ने बंद थे जिनका मुकदमा न्यायालय में चल रहा था और आरोपी विजेंद्र ने अंतरिम बेल के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया ओर कहा कि उसकी पत्नी की तबियत खराब है और उसके बच्चेदानी में गांठ है और ऑपरेशन कराना है
उसके बाद न्यायालय ने कहा कि पत्नी का ऑपरेशन है तो डेट लेकर आओ उसके बाद आरोपी विजेंद्र ओर राजेश ने फर्जी डॉक्टर की पर्ची पर लिखवा दिया कि क्रिटिकल कंडीशन ऑपरेशन डेट 22 जनवरी ओर उस फर्जी डॉक्टर की पर्ची को न्यायालय में लगा दिया उसके बाद न्यायालय ने विजेंद्र को दस दिन की अंतरिम बेल दे दी गई ओर कहा कि अंतरिम बेल खत्म होने पर पत्नी के इलाज के दस्तावेज लेकर साथ आना जिस पर आरोपी दस्तावेज लेकर नहीं गया जिस पर न्यायालय ने मामले की जांच करवा ली की उसकी पत्नि का ऑपरेशन हुआ है या नहीं उसके बाद डीएसपी ने जांच की तो डॉक्टरों ने कहा कि पर्ची पर कोई इलाज के बारे में टिप्पणी नहीं लिखी उसके बाद न्यायालय की तरफ से मुलजिमों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ ओर जिसमें आरोपी राजेश ने पूरी तरह फर्जी वाडा किया डॉक्टर की पर्ची फर्जी बनवा ली ओर विजेंद्र की पत्नी से फर्जी इलाज के बारे में लिखवा कर न्यायालय में पेश कर दिया जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश को फर्जी वाडा और धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया है