किसान की मेहनत पर फिरा पानी: अज्ञात ने सरसों की फसल में लगाई आग

अलवर (अनिल गुप्ता) खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड के गांव पेहल में एक किसान दंपति की मेहनत पर किसी ने पानी फेर दिया।
पेहल निवासी ओमकार मीणा पुत्र ताराचंद मीणा के खेत में पड़ी कटी पडी हुई दो बीघा सरसों की फसल को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे किसान की मेहनत पर पानी फिर गया।किसान ने बताया अबकी बार फसल भी अच्छी हुई थी और कटाई भी हो चुकी थी। लेकिन अज्ञात लोगों ने बीती रात सरसों की फसल को आग लगा लाखों रुपए का नुक़सान कर दिया, पीड़ित किसान ने मुंडावर पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।






