आचार्य ज्ञान भूषण जी मुनिराज का हुआ ससंघ वर्षा योग कलश स्थापना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन)) मनोज्ञ धाम प्रणेता 21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज रत्नाकर के सत्संग वर्षा योग कलश स्थापना का कार्यक्रम अनाज मंडी दिल्ली- अलवर रोड फिरोजपुर झिरका मेवात में रविवार को हजारों की संख्या में धर्मावलंबियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस समारोह के मंच संचालन कवि रत्नाकर डॉक्टर कमलेश जैन बसंत तिजारा द्वारा किया गया। संगीतकार पारस अंबर एंड पार्टी दिल्ली द्वारा प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के ध्वजारोहण करता गणेशी लाल बाबूलाल जैन सराफ परिवार जयपुर फिरोजपुर झिरका वालों के द्वारा किया गया। मंच उद्घाटन राकेश जैन पूर्व जैन समाज अध्यक्ष पलवल मनीष जैन नमक वाले पलवल एवं चित्र अनावरण करता राधेश्याम जितेंद्र कुमार जैन आदि रामगढ़ वाले अलवर दीप प्रवजलन करता ठंडी राम शिखर चंद जैन नौगांवाअलवर मंगलाचरण विपुल जैन रामगढ़ भोजन प्रदाता विनोद कुमार राजीव जैन सराफ आगरा वाले फिरोजपुर झिरका द्वारा किया गया। इस मौके पर दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा जयपुर एवं अलवर रामगढ़ गोविंदगढ़ लक्ष्मणगढ़ आदि क्षेत्रों के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उल्लेखनीय है कि आचार्य ज्ञान भूषण मुनिराज की प्रेरणा से अलवर सूर्य नगर में जैन मंदिर निर्माण हो चुका है ।वहीं क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गोविंदगढ़ में जैन मंदिरो का निर्माण कार्य इन्हीं की प्रेरणा से निर्माणाधीन है । इनका अलवर क्षेत्र से गहरा लगाव है।