खोहर गांव के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण विदाई समारोह किया गया आयोजित

नोगांवा (छगन चेतीवाल) खोहर गांव के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन लाल सैनी सरपंच हाजीपुर और मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर सुनील गड़ाई, दीवानचंद डायरेक्टर मौजूद रहे
इस अवसर पर सुनील गड़ाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के बारे में जानकारी दी बच्चों से संस्कारित और अनुशासित जीवन जीने की जानकारी दी कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ,|इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार और व्यवस्थापक राकेश कुमार के द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं द्वारा ,साफा बांधकर स्मृति चिहन देखकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर चिमनलाल लाल सैनी, निखिल मेंदीरत्ता, हितेश भारद्वाज पत्रकार सुनील नापा, किशन चंद, बनवारी लाल, बडगुर्जर ललित, अशोक कुमार सरपंच पाटन उदयपुरी, अंशु जैन, वीरू सैनी, राजेंद्र, गुलशन कुमार एवं विद्यालय स्टाफ के सुरेश और अंजना प्रीति किरण देवी मनीषा विश्वेंद्र प्रदीप और अतिथियों द्वारा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया | मंच संचालन राकेश कुमार मजोका और जयसिंह सैनी द्वारा किया गया l






