5 मार्च से दीदी चित्रलेखा गोविंदगढ़ में करेंगी श्रीमद्भागवत कथा, 4 मार्च को भव्य कलश यात्रा एवं तृतीय श्री श्याम रथ यात्रा का आयोजन

गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे में श्याम सखा मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में दिनांक 4 मार्च 2025 को भव्य कलश यात्रा एवं तृतीय श्री श्याम रथ यात्रा प्रात: 9:00 बजे चांदी के रथ द्वारा 501 ध्वजा के साथ कुडां मंदिर से प्रारंभ होकर चारों बाज़ारों में से होती हुई कथा स्थल तक निकाली जायेगीं । श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन दीदी चित्रलेखा के द्वारा किया जाएगा। कस्बे में 5 मार्च से आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव को लेकर वृहद स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी गई है|
कस्बे के सीकरी बाईपास रोड पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह के फार्म हाउस पर होने वाली भागवत कथा के लिए वाटरप्रूफ पांडाल की व्यवस्था के लिये मध्य प्रदेश के झांसी से टेंट मंगवाया गया है| इस कथा के लिए 90 फुट चौडा व 300 फुट लंबा पांडाल बनाया जा रहा है| इस कार्यक्रम में अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव मुख्य अतिथि व रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह कार्यक्रम संयोजक होंगे|
श्याम सखा मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में पूर्व पार्षद मुकेश छतरपुरिया मुख्य यजमान निर्धारित किए गये हैं तथा दीदी चित्रलेखा यहां कथा वाचन करेगी| इस कार्यक्रम को लेकर कस्बे व क्षेत्र के धर्म प्रेमियों में विशेष उत्साह बना हुआ है।






