तिरुपति बालाजी से शिव देवालय तक महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा
किरोडी नोहरा में शिव देवालय प्रतिष्ठा समारोह का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के नजदीक शिवसागर तालाब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किरोड़ी नोहरा के पास रविवार को शिव देवालय प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया l आयोजक सुभाष चंद ढेवा पुत्र मूगाराम सेवारत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किरोड़ी नोहरा निवासी पोसाना द्वारा नवनिर्मित शिवालय का निर्माण करवाया गया है जिसमें शिव परिवार विराजमान किया गया l
विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ प्रतिष्ठा की गई l कार्यक्रम से पूर्व सीकर रोड पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर से सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली l डीजे व आतिशबाजी के साथ महिलाएं कलश यात्रा के दौरान नाचती गाती नवनिर्मित शिव देवालय मंदिर परिसर पहुंची l प्राप्त जानकारी के अध्यापक समाजसेवी सुभाष चंद ढेवा ने पहले भी समाज सेवा के कई काम किए हैं l अध्यापक सुभाष चंद ढेवा समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं l इस दौरान कई लोग मौजूद रहे






