आज भी कायम है पुरानी परंपरा, पहाड़िला में दूल्हे की ऊंटगाड़ियो से निकली बारात

Mar 2, 2025 - 18:12
 0
आज भी कायम है पुरानी परंपरा, पहाड़िला में दूल्हे की ऊंटगाड़ियो से निकली बारात

उदयपुरवाटी ( सुमेर सिंह राव)  निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाड़िला से टोडपुरा तक करीब 10 किलोमीटर तक ऊंट गाड़ियों से बारात पहुंचकर पुरानी परंपरा को जिंदा रखने की पहल की गई। पहाड़िला निवासी मांगू राम सैनी ने अपने पुत्र बाबूलाल सैनी की बारात खारिया की ढाणी पहाडिला से टीब़डा वाली ढाणी टोडपुरा तक ऊंट गाड़ियों से बारात निकालकर पुरानी परंपरा को जीवित रखने की कोशिश की।

सरस्वती स्कूल के संचालक महावीर प्रसाद सैनी ने बताया कि मेरे छोटे भाई बाबूलाल की अनूठी शादी देखने को मिली। ऊंट गाड़ियों से बारात निकालकर  फिजूल खर्ची से बचने और पूर्वजों की परंपरा को जीवित रखने का संदेश दिया । करीब 10 किलोमीटर की दूरी ऊंट गाड़ियों से तय की गई। बारात में 21ऊंटगाड़ियों की एक लंबी कतार देखने को मिली ।सभी ऊंट गाड़ियों को फूलों और गुब्बारों से सुंदर तरीके से सजाया गया। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया और सराहना गीत गाए गए। बारात में परिवार सहित कई दोस्त शामिल हुए। 

पूर्वजों की देन है यह परंपरा - दूल्हे के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि ऊंट गाड़ी से बारात जाना पुरानी संस्कृति है जो कि पूर्वजों की ही देन है जिनको निभाते हुए ऊंट गाड़ियों से छोटे भाई की बारात निकली। 

ऊंट गाड़ियों से निकली बारात की हो रही है सराहना - दूल्हे के बड़े भाई सुखदेव व हेमराज सैनी ने बताया कि ऊंट गाड़ियां को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि पहाड़िला व आसपास की पंचायतो में अभी बहुत ऊंटगाड़ियां हैं आज के आधुनिक युग में लोग हेलीकॉप्टर और मोटर गाड़ियों से बारात में जाते हैं। जिनको हटाकर हम ऊंट गाड़ियों से बारात में गए। देसी अंदाज में निकली बारात की हर जगह हो रही है सराहना।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है