मां शाकंभरी सकराय धाम में अर्पित होने वाले ध्वज बनकर हुए तैयार
7 मार्च को माता के दरबार में होंगे अर्पित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थस्थल शाकंभरी सकराय धाम में 6 व 7 मार्च को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को लेकर उदयपुरवाटी कस्बे की जांगिड़ कॉलोनी में माता के दरबार में अर्पित होने वाले ध्वज बनकर तैयार हो गए हैं l मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के संदीप रामूका ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक विशाल पैदल निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते डीजे की धुन पर माता के दरबार में पहुंचेंगे l रास्ते में पैदल ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा l माता के दरबार में पहुंचकर निशानों को माता के दरबार में अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के संदीप रामूका ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को अधिक से अधिक श्रद्धालु जांगिड़ कॉलोनी में पहुंचकर पैदल ध्वज यात्रा में भाग ले l






