पटवारी भर्ती में आरक्षण धांधली, बेरोजगारी भत्ता व जिला, संभाग बहाली की मांगों को लेकर
डीवाईएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) भारत की भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी उदयपुरवाटी ने नौजवानों की मांगो को लेकर राज्यव्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष रामधन कटारिया ने बताया कि पटवारी भर्ती के पदों के वर्गीकरण में एस सी, एस टी और ओबीसी आरक्षण के नियमानुसार वर्गीकरण नहीं किया गया है तो आरक्षण के नियमानुसार वर्गीकरण किया जाए। बेरोजगार नौजवानों को लंबे समय से बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा तो सभी युवाओं को तुरंत प्रभाव से पीछे के बकाया सहित नियमित रूप से बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाए।
नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग सभी नियमों को पूर्ण करते हैं फिर भी राजनीति द्वेषता रखते हुए जिला व संभाग को समाप्त कर दिया। इसलिए जिला व संभाग बहाल किया जाए। कैलाश तंवर ने बताया कि गुढागौढजी तहसील क़ो पुनः उदयपुरवाटी उपखण्ड मे जोड़ा जाये। उक्त मांगों को समय रहते पूरा किया जाए वरना 6 मार्च को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर डीवाईएफआई संगठन को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देने में तहसील अध्यक्ष रामधन कटारिया महासचिव कैलाश तंवर, नवीन ककराना सोनू सैनी, एडवोकेट मोनू मिटावा, एडवोकेट विक्रम सिंह शैखावत ,राकेश सैनी ,पार्षद शीशपाल सैनी ,राधेश्याम सैनी सहित आदि मौजूद रहे ।






