तृतीय एकदिवसीय शिविर में युवाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए किया जागरूक
स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर यातायात सुरक्षा के लिए बाँटे ग्रीटिंग कार्ड्स

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में तृतीय एकदिवसीय शिविर के अवसर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत की भावना को आत्मसात करते हुए किया। तत्पश्चात लेखाधिकारी मनोज गुप्ता के निर्देशन में युवाओं ने योगाभ्यास किया तथा अंशु लोहतिया और मनीषा के नेतृत्व में युवाओं ने जुम्बा करके मनोरंजन के साथ उत्तम स्वास्थ्य के सूत्र सीखे। तत्पश्चात युवाओं को खेलों के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ शरीर और संस्कारित मन का संदेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विचार सत्र के दौरान युवाओं को नगर परिषद अधिकारी मनोज यादव, हेमराज बैरवा तथा चौखम दत्त शर्मा ने युवाओं को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर जागरूक नागरिक के रूप में भागीदारी निभाने का संदेश प्रदान किया। इससे पूर्व युवाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में पांच समूहों में विभक्त होकर महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया। तत्पश्चात युवाओं ने नवाचार करते हुए यातायात जागरूकता के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए और क्षेत्र में रैली निकालकर नागरिकों तथा वाहन चालकों को ग्रीटिंग कार्ड्स वितरित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में मनीषा, कुशाल, रजनदीप, नीरू तथा शिवानी ने प्रेरक कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अंशु, जाह्नवी, रजनदीप, मंजीत, पंकज, बबलू, जानवी, रुचिका, शबाना, निकिता, शिवानी, तन्नू, मेघा, दीपक शर्मा, अजीत आदि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य द्वारा नगरपरिषद अधिकारियों को महाविद्यालय को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम अधिकारी के सहायक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रयोगशाला सहायक विक्रम सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्र पर्यंत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों को गति देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया को भी स्मृति चिह्न भेंटकर आभार जताया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. दीपक अहलावत, राजवीर सिंह मीणा, मनोज गुप्ता, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।






