बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने पशु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ प्रयासरत हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने बानसूर क्षेत्र की पशु चिकित्सा सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति पर सवाल - विधायक ने पशुपालन मंत्री से बानसूर विधानसभा में पशु चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी मांगी। इस पर मंत्री महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि बानसूर विधानसभा में पशु चिकित्सकों के 4 पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र ही भरा जाएगा।
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोलने एवं सुविधाओं की मांग -
विधायक शेखावत ने पशुपालन मंत्री से आग्रह किया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी नस्ल की गाय व भैंस की बहुतायत है और यह क्षेत्र डेयरी उद्योग में अपनी अलग पहचान रखता है। ऐसे में पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए निम्नलिखित मांगें रखीं—
- 1. बानसूर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की स्थापना की जाए।
- 2. वर्तमान पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सा में क्रमोन्नत करने की मांग
- 3. पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर नए उपकेंद्रों की स्थापना की जाए।
- 4. सभी पशु चिकित्सा उप केंद्रों का भवन निर्माण सुनिश्चित किया जाए
- 5. रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति कर पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जाए
विधायक ने कहा कि बानसूर विधानसभा के हजारों पशुपालक इस क्षेत्र में रोजगार और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। यदि पशु चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होता है, तो इससे क्षेत्र के डेयरी उद्योग को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।
बानसूर के विकास के लिए प्रतिबद्धता -विधायक देवी सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया कि वे बानसूर विधानसभा के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए विधानसभा में निरंतर अपनी आवाज उठाते रहेंगे।






