53 चिकित्सा अधिकारियों का किया आमुखीकरण गर्भवती महिलाओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण एएनसी सेवाऐं

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)। मातृ एवं शिशु दर में कमी लाने के उद्देश्य से डवलपमेंट पार्टनर जपाइगो द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान व प्रबंधन पर चिकित्सा अधिकारियों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 53 चिकित्सा अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण एएनसी सेवाएं देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि ‘बॉर्न हैल्थी‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनसी सेवाओं का सुदृढीकरण, विशेषकर गर्भावस्था के दौरान होने वाले संक्रमणों, जटिलाओं की शीघ्र पहचान व ईलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। आरसीएचओ डॉ. अमर सिंह ने बताया की ट्रेनिंग का उद्देश्य जिले की गर्भवती महिलाओं को समय पर उचित और सम्पूर्ण जांच और दवाइया मिल पाए। जिसमें चिकित्सा अधिकारी कि बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रशिक्षक जयपाल ने बताया कि सर्वप्रथम एएनसी सेवाएं प्रदान करने वाले स्वस्थ्य कार्यकर्ताओं यथा एएनएम, एलएचवी, सीएचओ को कार्यदक्षता में वृद्धि हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है अब मेडिकल आफिसर को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके पश्चात चयनित चिकित्सा संस्थाओं पर प्रसवपूर्व सामूहिक देखभाल के तहत गर्भवती महिलाओं को सामूहिक तौर पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवायें एवं आपसी विचार-विमर्श से जानकारी साझा की जायेगी।
सामूहिक देखभाल के दौरान प्रसवकाल में पोषण का विशेष ध्यान रखने पर चर्चा की जाएगी तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्री का उपयोग करने की जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत एमसीएचएन दिवस पर गुणवत्तापूर्ण एएनसी सेवायें प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक संसाधनों जैसे एचआईवी सिफलिस ड्यूल किट, एएसबी की जांच हेतु मल्टीयूरिस्टीक, गर्भकालीन मधुमेह की जांच हेतु ओजीटीटी इत्यादि की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी व सही प्रकार से उपयोग में लेकर रिकॉर्ड संधारित करने तथा जांचों के आधार पर परिलक्षित हुई जटिलताओं के प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जपाईगो अजय प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनसी सेवाओं की सूचना, रियल टाईम पीसीटीएस ऐप पर दर्ज किए जाने हेतु प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजरी स्टाफ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मास्टर प्रशिक्षक के रूप में स्टेट प्रशिक्षिक अनुपमा आर्य, दीपेश कुमार नर्सिंग ऑफिसर, जयपाल तिवारी प्रोग्राम ऑफिसर जपाईगो, अजय प्रकाश सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जपाईगो ने प्रेजेंटेशन, मॉड्यूल एवं कार्य कौशल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सभी खंडो एवं शहरी चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।






